मोतिहारी:बिहार के मोतिहारीमें अगलगी (Fire In East Champaran) की घटना हुई है. जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित थरबिटिया में आग लगने से 1 घर जलकर राख हो गया है. अगलगी के समय सभी लोग घर में सोये हुए थे. अगलगी की घटना में साठ हजार नगद समेत लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. आग शार्ट सर्किट से लगने की बात बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें : Fire in Motihari: मोतिहारी के चार मुर्गी फार्म में लगी आग, 800 मुर्गियों की झुलसकर मौत
सोए अवस्था में लगी आग:बताया जाता है कि रात लगभग ग्यारह बजे राजकिशोर तिवारी के परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. उसके बाद पड़ोसियों ने शोर मचाना शुरू किया. आग जब तक फैलता उसके पहले ही परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल गए. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"घर में साठ हजार नगद रुपया काम के लिए रखा हुआ था. वह सब जलकर राख हो गया. इसके अलावा घर में रखा अनाज, कपड़ा, ज्वेलरी और बर्तन समेत काफी सामान जल गया. "-राजकिशोर तिवारी, गृहस्वामी
घटना के बाद मची अफरातफरी:अगलगी की घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आग की लौ देखकर आसपास को लोगों की भीड़ जुट गई. सभी आग बुझाने में जुट गये. गृहस्वामी राजकिशोर तिवारी का घर में रखा साठ हजार नगद रुपया जलकर राख हो गए हैं. इसके अलावा घर में रखा अनाज, कपड़ा, ज्वेलरी और बर्तन समेत काफी सामान जल गया. वहीं इस पूरी घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग शर्ट सर्किट से लगने की बात बतायी जा रही है.