बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: jdu कार्यालय में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन - JDU Office

मोतिहारी में जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने किया.

Motihari
जेडीयू

By

Published : Mar 24, 2021, 3:19 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल ने की. इस कार्यक्रम का संचालन जदयू नेता अमरेंद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम में रालोसपा के जदयू में विलय होने के बाद पार्टी नेताओं को सम्मानित किया गया.

बूथ लेवल पर संगठन मजबूती पर दिया बल
कार्यक्रम में बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती को लेकर चर्चाएं हुई. जदयू नेताओं ने प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं के मजबूत संगठन को बनाने पर बल दिया. समारोह में बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक संगठन के मजबूती का संकल्प पार्टी नेताओं ने लिया. साथ हीं मुख्यमंत्री के विकास कार्यो की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए रणनीति भी बनी.

पढ़ें:BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्‍लेडियेर्टस को 108 रनों से हराया

विलय के बाद हुई पहली बैठक
सम्मान समारोह में जदयू नेताओं के साथ रालोसपा के नेता भी मौजूद थे. जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि रालोसपा के जदयू में विलय होने के बाद पहली बार पार्टी के जिला कार्यालय में नेताओं को सम्मानित किया गया और कंधा से कंधा मिलाकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने पर चर्चाएं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details