मोतिहारी: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में मोतिहारी के बाजार में एकबार फिर से मास्क की मांग बढ़ गई है. जिले में कई ऐसे लोग भी हैं जो मास्क खरीदने में सक्षम नहीं है. ऐसे में होमगार्ड के एक जवान अपनी ड्यूटी के साथ मास्क बना कर जरूरतमंदों के बीच वितरित कर रहे हैं.
मददगार बन रहे गृहरक्षक
होमगार्ड जवान चंदेश्वर शर्मा ड्यूटी के साथ सिलाई मशीन पर दिन-रात मास्क बनाने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए चंदेश्वर शर्मा ने बताया कि वह ड्यूटी के बाद जरुरतमंद लोगों के लिए मास्क बना रहे हैं. उन्होंने बताया कसि वे आपस में पैसे को जमाकर कपड़ा खरीदते है. उसके बाद उसे अपने हाथों से टू- लेयर मास्क बना रहे हैं. मास्क के तैयार होने के बाद वे इसे जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित कर देते हैं.
महिला जवान भी दे रही अपना सहयोग
मास्क बनाने के काम में महिला होमगार्ड जवान भी अपना सहयोग दे रही हैं. महिला जवान सरिता देवी ने बताया कि आम लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए वह मास्क बनाने के काम में लगी हुई है. वे अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता की सेवा कर रही हैं. महिला जवान ने बताया कि वर्दी के फर्ज में मानवता की सेवा भी शामिल है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क प्रदान किए. ताकि वे सुरक्षित रहकर ड्यूटी कर सकें. लेकिन ये मेडिकल मास्क ज्यादा देर काम नहीं आ रहे थे. इसके लिए कपड़े की मास्क की जरुरत थी. वह पुलिस में भर्ती होने से पहले सिलाई करना जानती थीं. ऐसे में यह महसूस हुआ कि यही सही वक्त है जब सिलाई से लोगों की मदद की जा सकती है.
'जारी रहेगी अभियान'
मास्क बनाने का काम में लगी हुए होमगार्ड के जवानों ने बताया कि कोरोना महामारी के शुरु होने के समय से वे लोग मास्क बना कर जरूरतमंदों के बीच बांट रहे हैं. होमगार्ड के जवान अबतक जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों के बीच मास्क का वितरण कर चुकें हैं. यह अभियान कोरोना महामारी के खात्मे तक जारी रहेगा.
मास्क बना रहे होमगार्ड के जावन