बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जोगीरा सारा रा रा...: वीडियो में देखें लोगों पर कैसे चढ़ने लगी है होली की खुमारी - होली 20213

पूर्वी चंपारण जिले में लोग होली की मस्ती में दिखने लगे हैं. होली मिलन के बहाने होली गीत से वातावरण होलीमय प्रतित हो रहा है. वेद विद्यालय में पारंपरिक होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Mar 24, 2021, 4:19 PM IST

मोतिहारी: मस्ती और रंगों का त्योहार होली आगामी 29 मार्च को मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही लोगों पर फाल्गुन की खुमारी सर चढ़कर बोलने लगी है. जैसे-जैसे होली का दिन नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों का रंग-ढ़ंग होली के रंग में रंगने लगा है. पूर्वी चंपारण जिले में भी लोग होली की मस्ती में दिखने लगे हैं. होली मिलन के बहाने होली गीत से वातावरण होलीमय प्रतित हो रहा है. जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित आर्ष शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा संचालित वेद विद्यालय में पारंपरिक होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः फाल्गुन माह शुरू होते ही चढ़ जाता है होली का रंग, कुछ इस तरह गाते और झूमते नजर आ रहे हैं लोग

जोगीरा और होली गीतों से बना मस्ती का माहौल
वेद विद्यालय के प्रचार्य सुशील पांडे के निर्देशन में आयोजित होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन में उम्र और रिश्तों की मर्यादाओं से इतर सभी होली के रंग में रंगे दिखे. पारंपरिक वाद्य यंत्रो के धुन पर गाए जा रहे होली गीत से माहौल होलीमय हो गया. होलीगीत के साथ योगिरा ने माहौल को मस्ती से भर दिया. सभी होली गीत और योगिरा पर झूम रहे.

देखें वीडियो

महामूर्ख सम्मेलन में लोटपोट हुए लोग
वेद विद्यालय में आयोजित होली मिलन सह महामूर्ख सम्मेलन में शहर के कई महाविद्यालय के प्राचार्य, आरएसएस और वीएचपी के कार्यकर्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. वेद विद्यालय के शिक्षकों और छात्र वटुकों ने भी होली मिलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों के अलावा विद्यालय के प्राचार्य ने महामूर्ख सम्मेलन के माध्यम से लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details