बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हरि सिंह सेवा संस्थान ने गरीबों की होली में भरा उत्साह, बांटे कपड़े और सामग्रियां - hari singh seva organisation motihari

संस्थान की सचिव रिंकू रानी ने बताया कि संस्थान पिछले कई सालों से गरीब लोगों के बीच होली की सामग्रियां बांटता आ रहा हैं. साथ ही, उनको होली के अवसर पर नए कपड़े समेत होली में बनाये जाने वाले पकवान की सामग्री भी वितरित की जाती है.

holi in motihari
हरि सिंह सेवा संस्थान

By

Published : Mar 8, 2020, 11:35 PM IST

मोतिहारी: जिले में हरि सिंह सेवा संस्थान ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. राधिका कुंज में आयोजित इस समारोह में संस्थान के अध्यक्ष हरि सिंह और सचिव रिंकू रानी ने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही जरूरतमंदों के बीच होली की सामग्रियों का वितरण किया.

गरीबों के साथ मनाते हैं होली
मौके पर उत्पाद अधीक्षक समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं, संस्थान के अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि वे पहले गरीब लोगों के घर जाकर उन्हें आमंत्रित करते हैं और फिर उनके साथ होली मनाते हैं. साथ ही वे लोगों को होली की सामग्रियों भी देते हैं.

देखें रिपोर्ट

गरीबों में बांटे कपड़े
संस्थान की सचिव रिंकू रानी ने बताया कि संस्थान पिछले कई सालों से गरीब लोगों के बीच होली की सामग्रियां बांटता आ रहा हैं. साथ ही, उनको होली के अवसर पर नए कपड़े समेत होली में बनाये जाने वाले पकवान की सामग्री भी वितरित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details