मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश में 33 जगहों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य में सिर्फ पूर्वी चंपारण जिला में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना स्थित फुलवारीशरीफ बीएमपी वन के गोरखा बटालियन के जवानों ने पाईप बैंड धून की प्रस्तुति दी. कोरोना सेनानियों को समर्पित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रुप से किया.
नई उर्जा प्रदान करती है जवानों की प्रस्तुति
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जारी जंग के बीच जिला में आई अप्रत्याशित बाढ़ के दौरान पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और जिला प्रशासन के लोग अपना योगदान लगातार दे रहे हैं. देश में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाएगा जिसे लेकर बिहार पुलिस का बैंड जिला में आया है. जिनकी प्रस्तुति हमें एक नई उर्जा प्रदान करती है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोरखा जवानों की यह प्रस्तुति जिला के लिए गौरव की बात है. क्योंकि पूरे देश में मात्र 33 जगहों पर हीं यह आयोजन किया गया है.