बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सिलेंडर लीक से लगी आग में चार घर जले, महिला सहित एक बच्चा झुलसा

मोतिहारी में गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग (Gas Cylinder Leak in Motihari Caught Fire) गई. जिसमें एक महिला और उसका बच्चा झुलस गए. पीड़ित महिला और बच्चे को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक घर में आग लगने से चार और घरों में आग लग गई. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

सिलेंडर लीक से लगी आग
सिलेंडर लीक से लगी आग

By

Published : Jul 10, 2022, 11:02 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में गैस सिलेंडर लिक के कारण एक घर में आग लग (Caught Fire In House In Motihari) गई. आग ने चार घरों को लील लिया. आगजनी में एक महिला और उसका पांच माह का बच्चा झुलस गया. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इस घटना में लगभग सात लाख रुपए की सम्पति जलकर राख हो गई है. आगलगी की जानकारी मिलने पर अंचलकर्मी और स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-दानापुर में आधा दर्जन गैस सिलेंडर ब्लास्ट, सड़क किनारे बनी दुकानें खाक

गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग :बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा पंचायत स्थित बलुआ टोला के रामप्रवेश राय के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिसके बाद आग तेजी से फैला और आसपास के चार लोगों के घर को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटें काफी तेज थी. आग बुझाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था. इसके बावजूद इसके दूर से हीं बाल्टी के अलावा अन्य बर्तनों से पानी फेंक-फेंक कर आग को फैलने से ग्रामीणों ने रोक लिया. जिसमें घर में खाना बना रही सोनी देवी गंभीर रुप से झुलस गई.

महिला की हालत नाजुक : पीड़ित महिला का 5 माह का पुत्र सुमित कुमार भी हल्का झुलस गया है. जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है. सीएचसी के चिकित्सक डा. प्रभात कुमार ने बताया कि सोनी देवी की स्थिति गंभीर है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. आगलगी की इस घटना में रामप्रवेश राय, रामरतन राय, देवलाल राय और अच्छेलाल राय का घर जल गया है. घर में रखा कपड़ा, गहना, बर्तन, अनाज समेत सात लाख का सामान जलकर राख हो गया है. अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि पीड़ितों को सरकार प्रदत्त सहायता राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details