बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : कस्टम के साथ एसएसबी ने की कार्रवाई, चार पिकअप तस्करी का कपड़ा जब्त - ETV Bihar News

गुरुवार को तस्करों और एसएसबी के बीच भेलाही बॉर्डर पर हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद पटना कस्टम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसबी ने पटना कस्टम के सहयोग से एक मैरेज हॉल से बड़ी मात्रा में तस्करी का कपड़ा जब्त किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

clothes seized in motihari
clothes seized in motihari

By

Published : Jul 15, 2022, 5:37 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र स्थित भारत नेपाल के भेलाही बॉर्डर पर गुरुवार को तस्करों और एसएसबी के बीच हुए हिंसक झड़प और हवाई फायरिंग (Crime In Motihari) के बाद पटना कस्टम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसबी ने पटना कस्टम के सहयोग से गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के आधार पर एसएसबी और कस्टम के संयुक्त कार्रवाई में भेलाही स्टेशन के पास एक मैरेज हॉल से बड़ी मात्रा में तस्करी का कपड़ा जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: तस्करों और SSB के बीच मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी, तीन स्मगलर गिरफ्तार

तस्करों द्वारा किया गया हमला : दरअसल, नेपाल सीमा से सटे रक्सौल बॉर्डर पर स्थित भेलाही पंचायत के कुकुहिया गांव में कपड़ा तस्करों और एसएसबी के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. तस्करी के एक पिकअप कपड़ा पकड़े जाने के बाद तस्करों ने अपने सहयोगियों के साथ एसएसबी के जवानों पर लाठी डंडा से हमला कर दिया था.

3 तस्करों को किया गया गिरफ्तार : हिंसक हो चुके तस्करों को काबू में करने के लिए एसाएसबी के जवान ने एक राउंड हवाई फायरिंग की थी. इस घटना में तीन जवान जख्मी हो गए. जबकि एसएसबी ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी जानकारी एसएसबी ने कस्टम समेत जिला पुलिस को दी. उसके बाद पटना कस्टम की टीम भेलाही पहुंची और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू हुई.

तस्करी का कपड़ा जब्त : पूछताछ के आधार पर कस्टम और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भेलाही स्टेशन के पास स्थित एक मैरेज हॉल से बड़ी मात्रा में तस्करी का कपड़ा जब्त किया गया. गुरुवार को हुई घटना को लेकर एसएसबी ने पलनवा थाना में तस्करी करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने एवं रायफल छिनने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराया है.

एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि कपड़ा तस्कर से हुए मुठभेड़ के बाद तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए थे. जिनके निशानदेही पर छापेमारी की गई है. एसएसबी और कस्टम की संयुक्त कार्रवाई में एक मैरेज हॉल से चार पिकअप तस्करी का कपड़ा और कई साइकिल बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details