बिहार

bihar

ETV Bharat / state

"मुझे पार्टी से निकालने वाला कोई पैदा नहीं लिया.. अपनी मर्जी से JDU से अलग हुआ.." - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ( RCP Singh On CM Nitish) ने महागठबंधन को नाजायाज करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू से मुझे कोई निकालने वाला पैदा नहीं हुआ है. जनता ने एनडीए के लिए वोट दिया था लेकिन सीएम नीतीश जाकर कहां बैठ गए? उन्होंने जनता के जनादेश का हरण किया है. उनको कभी कोई माफ नहीं करेगा. पढ़ें.

RCP Singh On CM Nitish
RCP Singh On CM Nitish

By

Published : Sep 20, 2022, 7:31 PM IST

मोतिहारी:पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ( Former Union Minister RCP Singh) मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला के एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में अपने समर्थकों से मुलाकात की. आरसीपी सिंह ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी से निष्कासित करने वाला कोई पैदा ही नहीं हुआ है. मैंने खुद पार्टी छोड़ी है.

पढ़ें- RCP सिंह की मांग- CM नीतीश जनता दरबार में होने वाले खर्चे का श्वेत पत्र करें जारी

RCP सिंह का सीएम नीतीश पर हमला: आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी हालत कैसी हो गई है. आप लोग देख नहीं रहे हैं. बिहार छोड़कर यूपी के फूलपुर में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बताया कि वे दौरा पर नहीं आए हैं. जिला के अपने साथी से मिलने आए हैं. इसी क्रम में उन्होंने अरेराज महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.

"जदयू से निकालने वाला कोई पैदा हीं नहीं हुआ है. मैंने खुद अपने आपको उनसे अलग कर लिया. क्योंकि उनका रास्ता अलग हो गया. नई पार्टी बनेगी की नहीं इसका पता जल्द चलेगा. ये गठबंधन बिल्कुल नाजायज है. बिहार छोड़कर नीतीश यूपी जा रहे हैं. मान लिए अब बिहार से बाहर जाना ही पड़ेगा."-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

आरसीपी सिंह का समर्थकों ने किया स्वागत:पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुजफ्फरपुर से साहेबगंज होते हुए पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया पहुंचे. जहां समर्थकों के साथ संवाद किया. फिर संग्रामपुर होते हुए अरेराज पहुंचे. अरेराज महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद समर्थकों से मिले. उसके बाद पहाड़पुर पहुंचे. जहां विवेक सिंह के यहां भोजन करके सुगौली गए. आरसीपी सिंह का उनके समर्थक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया.

यूपी की इस सीट से किस्मत आजमा सकते हैं सीएम नीतीश:नीतीश कुमार फिलहाल विधान परिषद सदस्य हैं. बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों में नीतीश कुमार ने चुनावी राजनीति में कदम रखने का मन बना लिया है. पीएम मोदी से दो-दो हाथ करने के लिए नीतिश लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यूपी के किसी लोकसभा क्षेत्र से नीतीश मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं ललन सिंह ने कहा है कि ''लोगों की भावना होगी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव (Nitish Kumar contest from Phoolpur) लड़ें. इस बात का हमलोगों को गर्व हो रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सीएम नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट (Phoolpur Lok sabha Seat) से चुनाव लड़ सकते हैं. उत्तर प्रदेश के फूलपुर, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर नीतीश कुमार के लिए बैटलग्राउंड हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details