26 मई को मोतिहारी आएंगे आनंद मोहन मोतिहारी:पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से बाहर आने के बाद से राजनीति गरमायी हुई है और सरकार के नीतियों पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. वहीं आनंद मोहन के समर्थक उनके जेल से बाहर आने से काफी उत्साहित हैं और उनके भव्य स्वागत की तैयारी पूर्वी चंपारण जिले में चल रही है.
पढ़ें- Anand Mohan: 'वो जानते हैं ये आदमी कमल दल को हाथी की तरह रौंद देगा', BJP पर भड़के आनंद मोहन
26 मई को मोतिहारी आएंगे आनंद मोहन: फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले जिला के पताही हाईस्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आगामी 26 मई को आनंद मोहन शिरकत करेंगे और अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे. उनके आने को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इस कार्यक्रम में आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी व पूर्व सांसद लवली आनंद, पुत्र व शिवहर विधायक चेतन आनंद और अंशुमान आनंद भी भाग लेंगे.
भव्य स्वागत की तैयारी:कार्यक्रम के आयोजक और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के संयोजक सुभाष सिंह ने बताया कि हमलोगों के नेता आनंद मोहन सोलह साल बाद जेल से बाहर आए हैं. जेल से निकलने के बाद उनका पहला स्वागत समारोह पताही में आयोजित किया गया है. उनके स्वागत के लिए चंपारण के लोग इतने उत्साहित हैं कि सभी लोग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.
"कार्यक्रम के माध्यम से देश दुनिया को दिखाना है कि उनके साथ सभी लोग चट्टान की तरह खड़े हैं. आनंद मोहन वर्षों बाद 25 मई की शाम में जिला में पहुंचेंगे. जिले की सीमा में प्रवेश के साथ उनके स्वागत की तैयारी की गई है. वह मोतिहारी में रात्रि विश्राम करेंगे और 26 मई को शहर के चरखा पार्क से कार्यक्रम स्थल पताही के लिए निकलेंगे. कार्यक्रम में सरकार के विधि मंत्री समेत कई वर्तमान और पूर्व विधायक हिस्सा लेंगे."- सुभाष सिंह, संयोजक, फ्रेंड्स ऑफ आनंद
आनंद मोहन कि रिहाई के बाद से जारी है विवाद: आनंद मोहन को 27 अप्रैल 2023 को जेल से रिहा किया गया था. उनके साथ ही 26 अन्य कैदियों को भी रिहाई मिली. जेल मैनुअल में बदलाव कर आनंद मोहन की रिहाई पर विवाद जारी है. नए नियम के अनुसार ड्यूटी के दौरान किसी लोकसेवक की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा को 20 साल की जगह 14 साल कर दिया गया. इस बदलाव के चलते आनंद मोहन सजा पूरी होने से पहले ही छूट गए. वहीं गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी रिहाई को लेकर चुनौती दी है. याचिका में बिहार सरकार द्वारा जारी जेल मैनुअल के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की गई है. मामले में 8 मई को सुनवाई हुई थी. कोर्ट में अब मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी.