बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: युवक के प्रेम विवाह करने की सजा पिता और भाई को मिली, युवती के परिजनों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा - Love Marriage in Motihari

बिहार के मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में पिटाई का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने एक युवती से प्रेम विवाह किया तो उसकी सजा उसके पिता और भाई को चुकानी पड़ी. युवती के परिजनों ने युवक के पिता और भाई के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में पिटाई
मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में पिटाई

By

Published : Feb 16, 2023, 1:32 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में प्रेम विवाह की वजह से पिटाई ((Beaten up For Love Marriage In Motihari)) की घटना सामने आई है. चकिया थाना क्षेत्र के युवक ने एक युवती से प्रेम विवाह किया, जिसकी सजा युवक के पिता और भाई को युवती के घर वालों ने दी है. युवती के परिजनों ने युवक के पिता और भाई का हाथ-पैर बांधकर पिटाई की है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिता पुत्र दोनो को अपने अभिरक्षा में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुरा सिरसापट्टी गांव की बताई जा रही है.

पढ़ें-LIVE पिटाई: प्रेमिका से मिलने पहुंचा दो बच्चों का बाप, गांववालों ने की जमकर पिटाई

युवती के परिजनों ने की बेरहमी से पिटाई: तुलसी राम के छोटे पुत्र राजेश राम ने लगभग एक वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से गांव की ही एक युवती के साथ घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से दोनों घर नहीं आए और बाहर रहने लगें. राजेश के पिता तुलसी राम ने बताया कि वह अपने बड़े पुत्र राजू और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली के यमुनानगर में रहकर मजदूरी करते हैं. उनका कहना है कि हमलोगों को नहीं मालूम है कि शादी के बाद से दोनों कहां रहते हैं. फिलहाल गांव में घर के ध्वस्त होने की जानकारी मिली थी तो परिवार के साथ घर आया और घर के मलवे को इकट्ठा करने लगा. उसी दौरान लड़की के घर के पांच लोग आए और जबरन हम पिता पुत्र को घसीटते हुए अपने घर ले गए. जहां हम दोनों का मोबाइल फोन छीन कर रस्सी से पैर-हाथ बांध दिया गया. उसके बाद लगभग चार घंटे तक हम दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई.

पिटाई में टूटा हाथ और पैर: लड़की के परिजनों ने युवक के पिता और भाई की बुरी तरह पिटाई की जिससे पीड़ित राजू कुमार का दाहिना हाथ और बायां पैर टूट गया है. जिस वजह से दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. चकिया थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पिता पुत्र को अभिरक्षा में लेकर इलाज कराया गया है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिला है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पिटाई एक वीडियो भी किसी ग्रामीण ने बनाकर ऑनलाइन शेयर कर दिया है.

"घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पिता पुत्र को अभिरक्षा में लेकर इलाज कराया गया है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिला है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-धनंजय शर्मा, थानाध्यक्ष, चकिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details