मोतिहारी:केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वार प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना की शुरूआत की गई. इस योजना के शुरु होने से जिले के किसानों में काफी खुशी है. सरकार की तरफ से चलने वाली इस योजना में किसानों के 60 वर्ष के हो जाने पर प्रतिमाह 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
किसान कॉमन सर्विस सेंटर या वसुधा केंद्र पर होगा रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के अन्तर्गत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के किसान अपना पंजिकरण करवा सकते हैं. उन्हे अपने उम्र के हिसाब से प्रतिमाह एक निश्चित प्रीमियम की राशि जमा करनी होगी. वहीं, उन किसानों की पेंशन का भुगतान एलआईसी करेगी. इस योजना को लेकर जिले के किसान कॉमन सर्विस सेंटर या वसुधा केंद्र पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी 5,447 किसान करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
दरअसल, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को वृद्धावस्था में पेंशन देने की योजना का शुभारंभ पिछले साल 9 अगस्त को किया था. प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना के नाम से शुरू इस योजना की प्रीमियम राशि उम्र के हिसाब से 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है. जिले में इस योजना के अंतर्गत अबतक 5,447 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. उसमें से 4,530 किसानों को स्मार्ट कार्ड भी दे दिया गया है. वहीं, इस योजना में लगातार 6 माह तक प्रीमियम भुगतान नहीं करने पर संबंधित किसान का खाता बंद हो जाने का प्रावधान है.
किसानों को मिल रहा स्मार्ट कार्ड शिविर का किया जायेगा आयोजन
जिला कृषि पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि इस योजना को लेकर किसानों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे इसके प्रचार-प्रसार के लिए शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.