बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाइक से घर लौट रहे किसान की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या - Farmers murder in Kotwa

पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने किसान को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक किसान रामकिशोर सिंह कोटवा थाना (Farmers murder in Kotwa) क्षेत्र के डुमरा गांव के रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 17, 2022, 7:33 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने किसान को गोली मारकर हत्या कर (Farmer shot dead in Motihari) दी. मृतक किसान रामकिशोर सिंह कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव के रहने वाले थे. कोटवा थाना के डुमरा गांव की घटना है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.

बाइक से घर लौट रहे थेः मिली जानकारी के अनुसार रामकिशोर सिंह बाइक से घर लौट रहे थे. बाइक से घर लौटने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने गांव से 200 मीटर पहले राम किशोर सिंह को गोली मार दी. उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. राम किशोर सिंह शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर पुष्कर सिंह के चचेरे भाई थे. वे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर हाईस्कूल में लिपिक रह चुके थे.




ABOUT THE AUTHOR

...view details