मोतिहारी:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को भी आसानी से अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी के बंजरिया थाना (Banjariya Police Station) क्षेत्र का है. जहां कुछ बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर (Farmer Shot dead by criminals) दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: पहले पत्नी को मारी गोली.. अब बच्चे की हत्या की फिराक में था शख्स, लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई
अपने घर लौट रहा था किसान:जानकारी के अनुसार किसान अपने खेत पर गेहूं की थ्रेसिंग कराने गया था. घर लौटने के क्रम में जब वह साइकिल से खेत से कुछ दूर आगे गया, तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान फुलवार दक्षिणी पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी फुलशरीफ अंसारी के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.