मोतिहारी: पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम में ओएमआर शीट नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया. ओएमआर शीट की वजह से पहले भी इस परीक्षा को रद्द किया गया था. वहीं, हंगामे के बाद डॉ भीमराव अम्बेडकर बिहार विवि ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया.
मामला डॉ भीमराव अम्बेडकर बिहार विवि से जुड़ा हुआ है. जिले के मुंशी सिंह कॉलेज में पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं लेने को लेकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर अनियमितता का आरोप भी लगाया.
परीक्षार्थी और प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार का बयान छात्रों ने लगाया अनियमितता का आरोप
छात्रों ने बताया कि पीएचडी में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस परीक्षा में ओएमआर शीट की व्यवस्था ही नहीं की थी. इससे पहले भी 22 जुलाई को यह परीक्षा ओएमआर शीट के लिए ही रद्द किया जा चुका है. इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं करा रही थी.
परीक्षा को किया गया रद्द
वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार का कहना था कि यह परीक्षा दो पाली में होने वाली थी. पहली पाली में ऑब्जेक्टिव परीक्षा ओएमआर शीट पर परीक्षा करनी थी. दूसरी पाली में सब्जेक्ट की परीक्षा कॉपियों पर करनी थी. इस दौरान कुछ छात्र एक साथ बैठने की मांग कर रहे थे. वहीं, प्रथम पाली की परीक्षा के लिए ओएमआर शीट कॉलेज में नहीं पहुंच सकी. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया.