बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : ट्रक ने 8 वर्षीय बच्ची को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - 8 वर्षीय बच्ची

जिले के चिरैया में ट्रक ने एक बच्ची को रौंद दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jun 12, 2020, 4:56 AM IST

मोतिहारी : जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सड़क दुर्घटना में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृत बच्ची के परिवार के मुआवजा को लेकर लगभग तीन घंटे तक सड़क को जाम करके हंगामा किया.

ट्रक ने बच्ची को रौंदा
घटना जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर के पास घटी है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बच्ची को बीच सड़क पर रौंद डाला. जिसमें घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ.

लोगों ने किया सड़क जाम

तीन घंटे बाद टूटा जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और मोतिहारी-ढ़ाका सड़क को जाम कर दिया. इस सूचना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस को देख लोग भड़क गए. हालांकि, तीन घंटे केमान मनौव्वल के बाद लोगों ने सड़क जाम तोड़ा और शव को उठने दिया. वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details