बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सड़क पर उतरे RJD समर्थक, विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी - राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद

राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद को लेकर पूर्वी चंपारण जिला के राजद कार्यकर्त्ताओं ने विभिन्न प्रखंडों में सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया.

motihari
प्रदर्शन

By

Published : Dec 21, 2019, 2:24 PM IST

मोतिहारी:ठंड और कोहरे के बीच सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने लोगों के बीच हड़कंप मचा रखा है. वहीं, बिहार बंद के दौरान राजद के कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा-बैनर लेकर मोतिहारी की सड़कों पर निकल पड़े हैं. राजद कार्यकर्ता सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन करते भी नजर आए.

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद को लेकर पूर्वी चंपारण जिला के राजद कार्यकर्त्ताओं ने विभिन्न प्रखंडों में सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. राजद के साथ कांग्रेस कार्यकर्त्ता भी बंद को सफल बनाने में जुटे रहे.

सड़कों पर आगजनी

सड़क जामकर की आगजनी
बंद समर्थकों ने एनएच 28 को जगह-जगह जामकर आगजनी की. जिले के सभी 27 प्रखंड मुख्यालय में राजद कार्यकर्त्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरकर सीएए के खिलाफ नारेबाजी की. बंद को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई.

मोतिहारी में बंद के दौरान प्रदर्शन

यह भी पढ़ें-ठंड और बिहार बंद का रेलवे पर बुरा असर, पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details