मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में आंधी पानी से लोगों को काफी नुकसान (East Champaran Storm Water Damaged Many Things) हुआ है. कई प्रखंडों में बिजली के पोल उखड़ गए हैं. कई घरों के छप्पर उड़ने, दीवारों के ध्वस्त होने की सूचना है. इस दौरान पहाड़पुर प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव में छत की दिवार गिर से दबकर तब्बसुम खातून नामक एक महिला की मौत (Women Died In Motihari) हो गई. तब्बसुम के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका का पति मुमताज मियां दिल्ली में रहता है.
पढ़ें-ऐसा मौसम नहीं देखा: बिहार में तपती गर्मी में स्मॉग, पारा 40 डिग्री के पार
फसलों को नुकसानःतेज आंधी और बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में मक्का, गेहूं, आम सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर गए हैं. इस कारण कई इलाके में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होने की सूचना है.