बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी से पंजाब जा रही डबल डेकर बस यूपी के शाहजहांपुर में पलटी, 30 से ज्यादा यात्री घायल - डबल डेकर बस शाहजहांपुर में पलटी

Bus Accident in Shahjahapur: यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस शाहजहांपुर के थाना पुवाया क्षेत्र में पलट गई. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. मौके पर बचाव और राहत का कार्य जारी है.

मोतिहारी से पंजाब जा रही डबल डेकर बस यूपी के शाहजहांपुर में पलटी
मोतिहारी से पंजाब जा रही डबल डेकर बस यूपी के शाहजहांपुर में पलटी

By

Published : Feb 22, 2022, 10:55 PM IST

मोतिहारी/शाहजहांपुर:जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र में प्राइवेट डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. यहां बस पलटने से 30 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं हैं. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहगीर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्राइवेट डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर बिहार से पंजाब जा रही थी.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत


घटना थाना पुवायां क्षेत्र के नवाबपुर गंगा गांव के पास की है. जहां एआरटीओ से बचने के चक्कर में प्राइवेट डबल डेकर बस का ड्राइवर नेशनल हाईवे छोड़कर शॉर्टकट रास्ते से मोतिहारी बिहार से पंजाब की तरफ जा रहा था। तभी पुवायां थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. बस के पलटने से बस में सवार 30 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।


यात्रियों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के जुटे लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. बचाव और राहत का कार्य जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details