मोतिहारी:जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में दहशत है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. वहीं, परिजनों का कहना है कि मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
मोतिहारी: लापता युवक का शव 2 दिन बाद बरामद, इलाके में दहशत - etv bharat bihar
घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि बीते 24 जून को वह अपने ससुराल से घर आया था और रात में खाना खाने के बाद से वह गायब था. परिजनों को लगा कि वह काम पर गया होगा. लेकिन, दो दिनों बाद उसका शव भेला छपरा से बरामद हुआ है.
पूरा मामला
मृतक तुरकौलिया थाना क्षेत्र के वृतिया लोकनाथपुर का रहने वाला है. उसका नाम बागेश्वर यादव बताया जा रहा है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि बीते 24 जून को वह अपने ससुराल से घर आया था और रात में खाना खाने के बाद से वह गायब था. परिजनों को लगा कि वह काम पर गया होगा. लेकिन, दो दिनों बाद उसका शव भेला छपरा से बरामद हुआ है.
छोटे भाई के प्रेम-प्रसंग को बता रहे वजह
मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. दरअसल, मृतक के छोटे भाई ने एक लड़की को भगाकर शादी की थी. जिस मामले में कोर्ट में केस भी चल रहा है. परिजन हत्या को उस मामले से जोड़कर देख रहे हैं. इसी मुकदमे के कारण मृतक बागेश्वर यादव रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित पचभिड़िया गांव अपने ससुराल में रहता था. वह कभी-कभी ही अपने घर आता था. हालांकि परिजन भी हत्या की सही वजह बता पाने में असमर्थ हैं.