बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

डीएम ने सभी प्रखंडों के पीओ के साथ मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना की प्रगति की समीक्षा की. साथ हीं पिपराकोठी मनरेगा के कनीय अभियंता को संविदा मुक्त करने का निर्देश दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की किया समीक्षा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की किया समीक्षा

By

Published : Nov 26, 2020, 2:27 AM IST

मोतिहारी: जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी प्रखंडों के मनरेगा पीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा और जल जीवन हरियाली योजना की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने नए जल स्रोतों पर फोकस करने का निर्देश दिया है.

नए जल स्रोतों पर काम करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने खराब प्रदर्शन करने वाले पीओ को चल रही योजनाओं में अपेक्षाकृत प्रगति लाने, वृक्षारोपण को गति देने, पौधशाला सृजन करने, पब्लिक वाटर बॉडी और पोखर योजना को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने और कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण पिपराकोठी के मनरेगा के कनीय अभियंता को संविदा मुक्त करने का निर्देश दिया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की किया समीक्षा

योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश
डीएम ने सभी प्रोग्राम ऑफिसर को एग्रो और सोशल फॉरेस्ट्री को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. इसके साथ हीं जल जीवन हरियाली के तहत चयनित योजनाओं को निर्धारित समय पूरा कराने का निर्देश दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता मनरेगा और अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details