मोतिहारीः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत की दिखाई गई खबर 'मोतिहारी की मोतीझील में फेंके मिले सैकड़ों राशन कार्ड' पर डीएम ने संज्ञान लिया है. डीएम ने इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एसडीओ को सौंपी है और जल्द से जल्द जांचकर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.
सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू करेंगे जांच
पूर्वी चंपारण जिला के मेतिहारी की मोतीझील में फेंके गए लगभग एक सौ राशन कार्ड की खबर पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संज्ञान लिया है. डीएम ने सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी हैं. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि सदर एसडीओ को राशन कार्ड फेंके जाने के मामले की जांच के लिए कहा है. इस मामले की जांच करके रिपोर्ट जल्द सौंपने के लिए एसडीओ को निर्देश भी दिया है.
ये भी पढ़ेंःलापरवाही: मोतिहारी के मोतीझील में फेंके मिले सैकड़ों राशन कार्ड, प्रशासन बेखबर
मोतीझील में फेंके गए थे राशन कार्ड
बता दें कि बीते दिनों नगर परिषद् क्षेत्र से गुजरने वाली मोतीझील में लावारिस हालत में सैकड़ों राशन कार्ड फेंके हुए मिले थे. सभी फेंके गए राशन कार्ड वार्ड नंबर 38 के लोगों के नाम के हैं. जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग राशन कार्ड उठाकर अपने साथ ले आए. लोगों को फेंके गए कार्ड में अंकित नाम और यूनिट को देखकर आश्चर्य हुआ. क्योंकि पहले से स्थानीय लोगों के पास पीला कार्ड है. जिस पर वह खाद्यान्न का उठाव करते आ रहे हैं और फेंके गए उन्हीं के नाम के उजले रंग के राशन कार्ड पर भी अनाज का उठाव हुआ है. खाद्यान्न की इस हेराफेरी के मामले को दबाने के लिए मोतीझील में फेंके गए राशन कार्ड से संबंधित खबर ईटीवी भारत ने चलाई थी. जिस पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संज्ञान लिया है.
25 मई को हमने ये खबर प्रमुखता से दिखाई थी लापरवाही: मोतिहारी के मोतीझील में फेंके मिले सैकड़ों राशन कार्ड, प्रशासन बेखबर
https://www.etvbharat.com/hindi/bihar/state/e-champaran/hundreds-of-ration-cards-thrown-at-motijheel-in-motihari/bh20200525120519550