मोतिहारी:डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक में विभागवार राजस्व संग्रह की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू लगान वसूली, अभियान बसेरा की समीक्षा के क्रम में केसरिया अंचल अधिकारी का परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहने के कारण उन्हें हटाने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया.
डिफॉल्टर बकायेदारों का नाम होगा प्रकाशित
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की. जिला नीलाम पत्र शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि डिफॉल्टर 5 सौ बड़े बकायेदारों की सूची अखबार में विज्ञापन देकर प्रकाशित कराएं. डीएम ने नगर परिषद और नगर पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. गली-नाली योजना, जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने सुगौली के कार्यपालक पदाधिकारी को गली-नाली योजना की ध्वस्त हुई पानी के मामले में कार्यकारी एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया.