बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DM ने सभी को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिए निर्देश, 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण का आदेश - डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा डीएम ने की. बैठक में डीएम ने कई निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने सभी टीम को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया.

DM ने सभी लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
DM ने सभी लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Jun 2, 2021, 9:28 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection ) की रोकथाम और चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गोपनीय शाखा के कार्यालय में की. डीएम ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को मोटिवेट कर, वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने का कार्य करेंगी. इसके लिए डीपीओ स्थापना को दिशा निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: डीएम ने अधिकारियों को भेजा पत्र, कहा- संभावित बाढ़ को लेकर तटबंधों का निर्माण जरूरी

सभी को टीका लगाने का निर्देश

समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने सभी टीम को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया.
'जिस पंचायत में वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है वहां पर 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित किया जाए.': शीर्षत कपिल अशोक, डीएम.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में कोरोना वैक्सीनेशन: लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिकारी बहा रहे हैं पसीना

लक्ष्य प्राप्ति तक चलता रहेगा टीकाकरण
डीएम ने वैक्सीनेशन के कार्य में बीएलओ का भी सहयोग लेने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, जीविका दीदी और बीएलओ के सहभागिता की बात कही.

'जिस पंचायत में वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है. उस पंचायत के सभी बीएलओ अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगे तथा उन्हे वैक्सीनेशन सेंटर पर लाएंगे. यह कार्य तबतक चलेगा. जब तक पंचायत में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण ना हो जाए.': शीर्षत कपिल अशोक, डीएम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details