बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लालबकेया नदी पर तटबंध मरम्मति का नेपाल की ओर से विरोध करने पर DM ने किया निरीक्षण - renkat repair work

मॉनसून के जिले में सक्रिय होने के बाद बारिश शुरु हो गई है. लिहाजा, डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

dm-inspects-embankment-repair-on-behalf-of-nepal
विरोध के बाद डीएम ने किया तटबंध का निरीक्षण

By

Published : Jun 26, 2020, 6:46 AM IST

मोतिहारी:जिले के ढ़ाका प्रखंड स्थित बलुआ गुआबारी तटबंध की मरम्मति पर नेपाल की ओर से विरोध किया गया. वहीं, काम को भी रोक दिया गया. इसी कारण से डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने तटबंध का निरीक्षण किया.

विरोध के बाद डीएम ने किया तटबंध का निरीक्षण

इस मौके पर डीएम ने तटबंध के विवादित क्षेत्र को छोड़कर बांकी तटबंध के रेनकट की मरम्मत का निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिया. साथ ही डीएम ने बताया कि जुलाई में सर्वे टीम आएगी और भारत-नेपाल सीमा का सर्वे और सीमांकन करेगी. लेकिन तबतक मॉनसून को देखते हुए रेनकट मरम्मती का कार्य किया जाएगा.

रेनकट पर मरम्मती कार्य करने के दिए निर्देश

नेपाल ने तटबंध के 500 मीटर पर किया है अपना दावा
बतादें कि जिले के ढ़ाका प्रखंड के बलुआ गुआबारी तटबंध के 500 मीटर लंबाई पर अपना दावा करते हुए उसे अपनी जमीन बताया है. इसी कारण से लालबकेया नदी के गुआबारी तटबंध पर हो रहे मरम्मति का कार्य रोक दिया गया है. तटबंध के मरम्मति कार्य पर नेपाल की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, बिहार सरकार और नेपाल में भारतीय वाणिज्य दूतावास को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details