बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DM ने समाहरणालय के सभी कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए चुनावी निर्देश - मोतिहारी डीएम कार्यालय

मोतिहारी में आगामी चुनाव को लेकर जिला अधिकारी ने रमण कुमार ने समाहरणालय के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए.

dm raman kumar

By

Published : Apr 2, 2019, 1:54 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसको देखते हुए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. जिला प्रशासन द्वारा गठित हर कोषांगों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.

जानकारी देते डीएम रमण कुमार

इन कोषांगों के कार्यों की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले स्वीप सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद वाहन कोषांग, कार्मिक कोषांग सहित कई कार्यालयों का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के बाद अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है और सभी तत्परता से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ कमियां निरीक्षण के दौरान दिखी हैं. इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ एडीएम, डीडीसी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details