मोतिहारी:लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज भटवलिया में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. लॉकडाउन के दौरान बने सामुदायिक शौचालय की चाबी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने लाभार्थियों को सौंप दी. साथ ही डीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया.
मोतिहारी: सामुदायिक शौचालय की चाबी डीएम ने लाभार्थियों को सौंपी - motihari
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सामुदायिक शौचालय की चाबी लाभार्थियों को सौंप दी. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ ही गांव की जनता भी धन्यवाद के पात्र हैं
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही गांव की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने शौचालय का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि भूमिहीन लोगों के लिए लोहिया स्वचछ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय बनाने में सरकार सहयोग करती है.
डीएम ने किया वृक्षारोपण
ग्राम पंचायत राज भटवलिया के वार्ड नंबर 13 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. नवनिर्मित शौचालय के पास हीं डीएम ने वृक्षारोपण भी किया. साथ हीं डीएम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए डीडीसी और एसडीओ को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है.