बिहार

bihar

मोतिहारी: वैक्सीनेशन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Jun 5, 2021, 2:53 AM IST

डीएम ने बरियारपुर में टीका सत्र का उद्घाटन किया. उसके बाद शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी.

दिखायी हरी झंडी
दिखायी हरी झंडी

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नगर निगम मोतिहारी के बरियारपुर स्थित वार्ड नंबर 38 में टीका सत्र का उद्घाटन किया. राजकीय मध्य विद्यालय में बने टीका केंद्र के उद्घाटन के बाद डीएम ने नगर निगम की महापौर के साथ संयुक्त रूप से कोविड टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें- PMCH से लामा हो रहे हैं ब्लैक फंगस के मरीज, नहीं है सर्जरी की सुविधा

सभी वार्डों में घुमेगी टीका एक्सप्रेस
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह टीका एक्सप्रेस मेडिकल टीम के साथ नगर के सभी वार्डों में घूमकर लोगों को टीका देगी. जिलाधिकारी ने लोगों से अपने और अपने परिवार को टीका लगवाने की अपील की.

अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
नगर निगम मोतिहारी की महापौर अंजू देवी ने शहरवासियों से टीका लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैंने खुद टीका लगवाया है. महापौर ने कहा कि टीका को लेकर लोग अफवाह फैला रहे हैं. इसलिए अफवाहों पर ध्यान दिए बिना सभी लोग टीका लें. कोरोना के खिलाफ जारी जंग की सफलता शत प्रतिशत टीकाकरण पर ही निर्भर करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details