मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिला सड़क सुरक्षा समिति के तहत परिवहन सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सड़क सुरक्षा रथ 18 जनवरी से 17 फरवरी तक विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा. प्रचार रथ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करेगा.
सड़क सुरक्षा की दी जाएगी जानकारी
जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया प्रचार रथ सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार प्रसार करेगा. प्रचार रथ के माध्यम से गाड़ी चलाते समय दुर्घटना से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी, ताकि लोग सुरक्षित वाहन परिचालन के निर्धारित नियमों का पालन करें.