बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सड़क सुरक्षा को लेकर प्रचार वाहन को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - सड़क सुरक्षा को लेकर प्रचार वाहन को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला सड़क सुरक्षा समिति के तहत परिवहन सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया. सड़क सुरक्षा रथ 18 जनवरी से 17 फरवरी तक विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करेगा.

East Champaran
सड़क सुरक्षा को लेकर प्रचार वाहन को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Jan 18, 2021, 9:32 PM IST

मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिला सड़क सुरक्षा समिति के तहत परिवहन सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सड़क सुरक्षा रथ 18 जनवरी से 17 फरवरी तक विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करेगा. प्रचार रथ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करेगा.

सड़क सुरक्षा की दी जाएगी जानकारी
जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया प्रचार रथ सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार प्रसार करेगा. प्रचार रथ के माध्यम से गाड़ी चलाते समय दुर्घटना से बचाव के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी, ताकि लोग सुरक्षित वाहन परिचालन के निर्धारित नियमों का पालन करें.

सड़क सुरक्षा रथ

यह भी पढ़े:मोतिहारी : महिंद्रा एजेंसी के संचालक की गोली मारकर हत्या, लाश पर पिस्टल रख फरार हुए अपराधी

परिचालन नियमों का करें पालन
इस मौके पर डीएम ने कहा कि जीवन काफी अनमोल है और सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त वाहन परिचालन के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट और जूता पहनकर बाइक चलाने की अपील की. साथ ही कार से सफर करने वाले लोगों से सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करने की नसीहत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details