मोतिहारी: जिले के गांधी मैदान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2019-20 की शुरुआत हुई. इस मैच का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए आगामी भविष्य की उज्जवल कामना की.
मोतिहारी में जिलास्तरीय क्रिकेट लीग का आगाज, मंत्री प्रमोद कुमार ने किया उद्घाटन - गांधी मैदान
ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि टूर्नामेंट चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें 36 टीमों का निबंधन हुआ है. उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी ट्रायल रविवार से शुरू हो गया है.
'खिलाड़ियों के स्नेह ने मुझे यहां तक खींच लाया'
उद्घाटन के बाद मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी की 150वीं जयंती चल रही है. इस धरती से मुझे एक अलग प्रकार का स्नेह है. यह बढ़ता हुआ भारत है. खिलाड़ियों का स्नेह मुझे यहां तक खींच लाया है.
36 टीमों का हुआ है निबंधन
मौके पर ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने कहा कि टूर्नामेंट चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें 36 टीमों का निबंधन हुआ है. उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी ट्रायल रविवार से शुरु हो गया है.