मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार काे व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. दो बजे के बाद से व्रती और श्रद्धालु घाट के लिए अपने-अपने घरों से निकल (devotees gathered to offer Arghya in Motihari) गए थे. वहीं मांगे गए मन्नत के पूरा होने के बाद दंड काटने वाले व्रति दंड काटते हुए घाट तक पहुंचे जिला के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में छठ घाट श्रद्धालु भक्तों से गुलजार रहे. खतरनाक घाटों पर एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा को लेकर महिला व पुरुष पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: छठ व्रती दे रहे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, देशभर में उत्साह
मोतिहारी में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य. घाट पर उमड़ी भीड़ः जिला का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र छठमय हो गया है. विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों की भीड़ लगी हुई है. शहरी क्षेत्र के बेलीसराय,गायत्री मंदिर घाट,श्रीकृष्ण नगर घाट,देवराहा बाबा घाट, हनुमानगढ़ी घाट,धर्मसमाज घाट,रोईंग क्लब घाट,कदम्ब घाट समेत विभिन्न घाट पर श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ा हुआ है।विभिन्न घाटों पर लोगों ने भक्ति गीतों के लिए कलाकारों को भी आमंत्रित किया है.
इसे भी पढ़ेंःChhath Puja 2022: छठ के प्रसाद में ठेकुआ का है खास महत्व, व्रती भगवान भास्कर के लिये तैयार कर रहीं प्रसाद
मोतिहारी में अर्घ्य देने को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लियाः डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी डॉ. कुमार आशीष खुद सभी घाटों का जायजा लेने निकले थे. दो अधिकारियों ने घाट पर किए गए प्रशासनिक व्यवस्था को देखा और कई निर्देश भी दिए गये थे. साथ हीं श्रद्धालुओं को छठ की शुभकामनाएं दी. जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों के अलावा सभी 27 प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न घाटों पर घूम घूम कर लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी. वहीं एसपी डॉ. कुमार आशीष ने श्रद्धालुओं को छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने आम लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.