मोतिहारी: जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में होटल स्टाफ और संस्थान के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. एसी खराब होने की वजह से छात्रों ने होटल स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में दो छात्रों को गंभीर चोटें पहुंची हैं.
बताया जा रहा है कि कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किया गया था. फैकल्टी को कॉलेज में सभा को संबोधित करना था. वहीं उनके रुकने का प्रबंध गेस्ट हाउस में किया गया था. होटल का एसी खराब होने के कारण कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी को दूसरे होटल में शिफ्ट करने की बात की गई. इस पर होटल स्टाफ भड़क गए और कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट पर उतारु हो गए. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. वहीं होटल में पत्थरबाजी शुरू कर दी और होटल के शीशे तोड़ दिए.
छात्रों का बयान
छात्रों का कहना है कि उनके कॉलेज में मैकेनिकल विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ है. जिसमें भाग लेने और लेक्चर देने के लिए गेस्ट शिक्षक आए हुए थे. उनके लिए होटल में रुम बुक किया गया था. लेकिन होटल का एसी खराब होने की शिकायत करने के बाद गेस्ट फैकल्टी को लेकर दूसरे होटल में शिफ्ट करने की बात पर होटल संचालक भड़क गए. उन्होंने गेस्ट फैकल्टी के साथ बदसलूकी भी की.
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत होटल प्रशासन से भी की गई. लेकिन कोई सहायता नहीं मिलने के बाद छात्रों ने तोड़फोड़ मचाना शुरु कर दिया. जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए. जख्मी छात्रों पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसके बाद यहां मौजूद छात्र आक्रोशित हो गए और पत्थरबाजी करने लगे.