जमुना यादव के नौवीं पूण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव मोतिहारीःउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड पहुंचे. पूर्व विधायक जमुना यादव के नौवीं पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने तेजस्वी यादव कोटवा के जमुनिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और फिर यमुना यादव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का आयोजन दिवंगत विधायक जमुना यादव के विधायक पुत्र मनोज यादव ने किया था.
ये भी पढ़ें- Vaishali News: 'जहां अमन चैन होगा.. वहीं पर विकास होगा', चौरसिया महासम्मेलन में बोले तेजस्वी
तेजस्वी का बीजेपी पर हमला: मोतिहारी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साध. डिप्टी सीएम ने कहा कि 'बीजेपी वाले बिहार में भी महाराष्ट्र वाला खेल करने चले थे, लेकिन उनके साथ ही खेला हो गया और उनको पता भी नहीं चला. सरकार गिराने चले थे और खुद सता से बाहर हो गए.' तेजस्वी यादव ने वर्ष 2024 के चुनाव मशके लिए तैयार रहने का आह्वाहन करते हुए कहा कि आडवाणी जी का रथ लालू जी ने रोका था और 2024 में भाजपा का रथ महागठबंधन रोकेगी.
महापुरूषों के नाम को बदनाम करने की कोशिश: जनसभा कुमार संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत में कई धर्म, कई, जाति और कई भाषा और बोली है. भारत में अनेकता में एकता है. यह जो अनेकता में एकता है, उसको ये भाजपाई लोग तोड़ना चाहता हैं. ये लोग देश के पहचान को, देश के इतिहास को और देश के महापुरुषों को बदनाम करना चाहता हैं. अमन चैन छीनना चाहता हैं. ये लोग महाराष्ट्र में जो खेला कर रहा था. विधायकों का खरीद फरोख्त कर रहे थे. सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा था. ये महाराष्ट्र में खेला-खेल रहे थे और इधर बिहार में खेला हो गया. इनको पता भी नहीं चला कि बिहार की सत्ता भाजपा के हाथ से कब निकली.
"ये महाराष्ट्र के विधायक को असम लेकर चले गए और इधर बिहार चला गया. देखिए आपलोग एकजुट होकर रहिए. गोलबंद होइए, जो कमजोर है, उसका आपलोग सहारा बनिए. जो शांति भाइचारा छीनने का काम करता है. तो आप प्यार बांटने का काम कीजिए. तभी हमलोग और बिहार आगे बढ़ पाएगा. आपलोग देख हीं रहे हैं. आजकल जो देश में हो रहा है. आप तो देखते हैं. जब हम उपमुख्यमंत्री बनते हैं, सीबीआई और ईडी मेरे पास आ जाता है. क्या खेला सब कर रहा है. किसी से छुपा हुआ है. जब हमर बाबूजी नहीं डरे, तो उनकर बेटा डरेगा. लड़ाई होगा और लड़कर जीता जाएगा."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
कई मंत्रियों ने भी सभा को किया संबोधित: दिवंगत विधायक के पुत्र मनोज यादव कल्याणपुर से राजद के विधायक हैं. मनोज यादव प्रतिवर्ष अपने पिता के पूण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. इसी कार्यक्रम में भाग लेने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आए थे. तेजस्वी यादव के स्वागत में महागबंधन के सभी दल के नेत मौजूद रहे. तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करने के बाद मनोज यादव के घर पहुंचे. जहां तेजस्वी यादव ने जमुना यादव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत समेत महागठबंधन के कई विधायक और नेताओं ने संबोधित किया.