मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित (Dead Body Found In Motihari) चकबारा बखरी गांव में झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. झाड़ियों में शव मिलने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस शव की पहचान में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह खेतों की ओर घुमने गए ग्रामीणों ने सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव देखा. पूरे इलाके में धीरे-धीरे झाड़ियों में शव होने की खबर फैल गई. आशंका है कि युवक की हत्या किसी दूसरे जगह करने के बाद उसके शव को लाकर फेंका गया है. मृत युवक के गले पर रस्सी से गला घोंटने का काला निशान पाया गया है. साथ ही उसके नाक और मुंह से खून निकला हुआ है. मृत युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.