बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: एक घर से मिला मां और उसके 2 बच्चों का शव, हत्या की आशंका - हरपुर किशुनी गांव

चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों का शव उनके घर से बरामद हुआ है. घर में तीन लोग हीं रहते थे. वहीं, इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

शव
शव

By

Published : Feb 21, 2020, 10:53 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक घर से तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मां और उसके दो बच्चों की हत्या उसके घर में ही कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. घटना चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव की है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मृतका का पति रहता है सउदी अरब में
मृतकों में एक महिला रुखसाना खातून उसकी दस वर्षीय पुत्री शबाना और आठ बर्ष का पुत्र मो. मासूम है. रुखसाना गर्भवती थी. रुखसाना का पति मो. नूर आलम सउदी अरब में काम करता है और वह अभी वहीं है. गुरुवार की शाम से ही रुखसाना के मायके वाले उसे लगातार फोन कर रहे थे और उसका पति भी फोन कर रहा था. लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठ रही थी. फिर नूर आलम के कहने पर रुखसाना का भाई मो. अनवर अंसारी देर रात जब आया, तब घर का नजारा देख कर उसके होश उड़ गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

घटना का किया जाएगा जल्द उद्भेदन- एसपी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है. जो घटनास्थल की जांच करेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

तीनों के शव पड़े थे जमीन पर
मृतका रुखसाना के सर पर चोट के निशान हैं. जबकि रुखसाना के पुत्र मो. मासूम और पुत्री शबाना की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मृतका का भाई जब वहां पहुंचा, तो घर के आगे का दरवाजा बंद था और तीनो शव जमीन पर पड़े थे. जबकि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details