मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक घर से तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मां और उसके दो बच्चों की हत्या उसके घर में ही कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. घटना चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव की है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मृतका का पति रहता है सउदी अरब में
मृतकों में एक महिला रुखसाना खातून उसकी दस वर्षीय पुत्री शबाना और आठ बर्ष का पुत्र मो. मासूम है. रुखसाना गर्भवती थी. रुखसाना का पति मो. नूर आलम सउदी अरब में काम करता है और वह अभी वहीं है. गुरुवार की शाम से ही रुखसाना के मायके वाले उसे लगातार फोन कर रहे थे और उसका पति भी फोन कर रहा था. लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठ रही थी. फिर नूर आलम के कहने पर रुखसाना का भाई मो. अनवर अंसारी देर रात जब आया, तब घर का नजारा देख कर उसके होश उड़ गए.