बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में सड़क किनारे मिली फेरी वाले की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - ईटीवी बिहार न्यूज

मोतिहारी में युवक का शव (Dead Body of Youth in Motihari) मिलने से सनसनी फैल गई है. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में युवक की हत्या
मोतिहारी में युवक की हत्या

By

Published : Dec 17, 2022, 12:06 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में फेरी वाले युवक का शव बरामद (Dead body of hawker recovered in Motihari) हुआ है. घटना चकिया थाना क्षेत्र की है. जहां एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा और आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. शव मिलने की जानकारी होते हीं लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरु कर दी है. मृतक की पहचान चकिया के रहने वाले 45 वर्षीय मोहम्मद अख्तर के रुप में हुई है. अख्तर रेडिमेड कपड़ों की फेरी लगाता था.

पढ़ें-मोतिहारी में संदिग्ध मौत: पड़ोसी के घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव

गायब हुआ मृतक के कपड़ों का बंडल: युवक का शव चकिया-केसरिया रोड में घंघटी कदम चौक पर सड़क किनारे पड़ा मिला है. मृतक का मोटरसाइकिल भी पास में ही सड़क किनारे खड़ा था. हालांकि बाइक पर लदे कपड़ों का बंडल मौके से गायब था. मृतक के चेहरा और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म के निशान नहीं मिले हैं. मृतक के भाई मोहम्मद मोख्तार ने बताया कि कल सुबह भाई साहब फेरी करने के लिए निकले थे, लेकिन वह लौटकर नहीं आए. उनकी काफी खोजबीन की, फिर भी उनका पता नहीं चला. आज सुबह में कुछ लोगों ने उनका शव कदम चौक के पास होने की बात बतायी, वहां जाकर देखा तो मेरे भाई का शव पड़ा था. ऐसा लग रहा है उसकी किसी दूसरे जगह हत्या करके यहां फेंक दिया गया है.

"कल सुबह भाई साहब फेरी करने के लिए निकले थे, लेकिन वह लौटकर नहीं आए. उनकी काफी खोजबीन की, फिर भी उनका पता नहीं चला. आज सुबह में कुछ लोगों ने उनका शव कदम चौक के पास होने की बात बतायी, वहां जाकर देखा तो मेरे भाई का शव पड़ा था. ऐसा लग रहा है उसकी किसी दूसरे जगह हत्या करके यहां फेंक दिया गया है."- मोहम्मद मोख्तार, मृतक का भाई

पुलिस लगा रही है मौत की वजह का पता: स्थानीय सूरज कुमार ने बताया कि एक मोटरसाइकिल शुक्रवार के लगभग दोपहर तीन बजे से लावारिश हालत में सड़क किनारे खड़ी थी. जो आज शनिवार सुबह तक वहीं लगी हुई थी. वहीं आज एक शव मिलने की जानकारी मिली और मोटरसाइकिल भी मृतक का ही बताया जा रहा है. चकिया थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक का शव कदम चौक के पास मिला है जिसके बाद घटनास्थल पर जाकर जांच की गई है. परिवार के अलावा आस पास के लोगों से जानकारी ली जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"एक युवक का शव कदम चौक के पास मिला है जिसके बाद घटनास्थल पर जाकर जांच की गई है. परिवार के अलावा आस पास के लोगों से जानकारी ली जा रही है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है."-थानाध्यक्ष, चकिया

पढ़ें-मोतिहारी में लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details