बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - बिहार पुलिस

बाक्सवा गांव के समीप स्थित तालाब के पास से युवक का शव बरामद किया गया. युवक मछली पालन का व्यवसाय करता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.

ीोै
ीोै

By

Published : May 23, 2021, 11:45 AM IST

मोतिहारी:तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बाक्सवा गांव के समीप स्थित तालाब के पास से युवक का शव बरामद किया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान जयसिंहपुर बाबू टोला के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-बगहा में नहर से नाबालिक युवती का शव बरामद, गुरुवार को पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

मछली पालन व्यवसाय से जुड़ा था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र सिंह पांच अन्य लोगों के साथ बाक्सवा के तालाब में मछली पालन का व्यवसाय करता था. उसका शव रविवार को तालाब के घाट से ही बरामद हुआ. ग्रामीणों ने सुबह सुरेंद्र सिंह के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें-फुलवारी शरीफ में अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. तुरकौलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details