मोतिहारी: जिले में एक तरफ जहां लोग घाट पर छठ की तैयारी में लगे थे. वहीं, उसी दौरान तालाब में कपड़े से बंधा एक शव बरामद हुआ. जिसके चलते घाट पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मोतिहारी: तालाब में कपड़े से बंधा अज्ञात शव हुआ बरामद, पहचान में जुटी पुलिस - शव को ईंट में बांधकर तालाब में फेंका
एसआई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शव को ईंट में बांधकर तालाब में फेंका गया था, ताकि शव पानी में डूब जाए. लेकिन शव पानी में फूलने की वजह से पानी की सतह पर आ गया. साथ ही बताया कि पुलिस शव के पहचान में जुटी है.
कपड़े में बंधा मिला शव
बताया जा रहा है कि छठ पूजा के लिए घाट पर आए लोग घाट की सजावट में लगे थे. इसी दौरान लोगों को तेज दुर्गंध महसूस होने लगा. तब लोगों ने तालाब का मुआयना किया, जिसके बाद लोगों को तालाब में कपड़े से बंधा हुआ एक शव दिखा. वहीं, घाट पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शव के पहचान में जुटी पुलिस
एसआई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शव को ईंट में बांधकर तालाब में फेंका गया था, ताकि शव पानी में डूब जाए. लेकिन पानी में फूलने की वजह से शव पानी की सतह पर आ गया. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस शव के पहचान में जुटी हुई है.