मोतिहारी: जिले के स्वास्थ्य महकमे के डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल बुधवार को नौवें दिन भी जारी रही. हड़ताली डाटा ऑपरेटरों ने सदर अस्पताल के ओपीडी के सामने धरना पर बैठकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, वे लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे.
मोतिहारी: डाटा ऑपरेटर का हड़ताल नौवें दिन भी जारी, सरकार विरोधी लगाए नारे - हड़ताल
जिला के सदर अस्पताल समेत रेफरल अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में संजीवनी के माध्यम से 111 डाटा इंट्री ऑपरेटर बहाल हैं. ये पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर हैं.
नया एजेंसी ऑपरेटर को कार्यमुक्त करने की देता है धमकी
डाटा ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि वे लोग जिस एजेंसी के माध्यम से काम कर रहे थे, उस एजेंसी को इस साल टेंडर नहीं मिला है. इसलिए नयी एजेंसी उनलोगों को कार्यमुक्त करने की धमकी देता है. साथ ही काम पर रखने के लिए पैसे की डिमांड करता है. इसीलिए जिले के सभी डाटा ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं.
जिले में हैं 111 डाटा इंट्री ऑपरेटर
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से डाटा इंट्री का कार्य होता है. जिला के सदर अस्पताल समेत रेफरल अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में संजीवनी के माध्यम से 111 डाटा इंट्री ऑपरेटर बहाल हैं. लेकिन इस साल डाटा इंट्री का टेंडर दूसरी कम्पनी उर्मिला को मिला है. वहीं नया टेंडर लेने वाली सेवा प्रदाता कम्पनी उर्मिला के एजेंट उन्हे कार्यमुक्त कर देने का धमकी दे रहे हैं. साथ हीं सेवा रेगुलर रखने के एवज में पैसे की उगाही को लेकर भी दबाब बनाए जाने की बात की जा रही है.