मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेलगाम हो कर घूम रहे हैं. अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मंगलवार की शाम में एक सीएसपी संचालक के स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही अपराधियों द्वारा डेढ़ लाख रुपया लूट लिए जाने की भी बात बताई जा रही है.जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित आमोदेई गांव का रहने वाला सुनील कुमार का बहनोई सुशील गिरी अपने गांव कोटवा थाना क्षेत्र के सरियतपुर बंगरी में एसबीआई के सीएसपी का संचालक है. सुनील अपने बहनोई के सीएसपी के संचालन में उसकी मदद करता था. वह कैश ले आने और ले जाने का भी काम करता था. सुनील ने ग्यारह बजे एटीएम से साठ हजार रुपया निकाला था. साथ ही बैंक से भी कुछ रुपया निकाले जाने की बात बतायी जा रही है.