पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में बेलगाम अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस महकमा विफल है. ताजा मामला जिले के चकिया थाना (Chakia Police Station) क्षेत्र के सेमरा गांव (Semra Village) के समीप की है. यहां बाइक से अपनी पत्नी के साथ जा रहे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर (Criminals Shot) जख्मी कर दिया. घटना में जख्मी व्यक्ति की पत्नी ने मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें -Motihari Crime: सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2 लाख रुपए की लूट
वहीं, मदद के लिए पहुंच स्थानीय लोगों ने जख्मी को एनएचएआई के एम्बूलेंस से इलाज के लिए चकिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जख्मी की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मझार गांव के रहने वाले रामेश्वर सहनी के रूप में की गई है.
महिला ने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई लूटपाट के दौरान मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामेश्वर सहनी अपनी पत्नी के साथ बाइक से चकिया से लौट रहे थे. इसी दौरान उनके बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इसी बीच एनएच 28 स्थित चिमनी के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और अपराधियों ने उनके बाइक की चाभी और मोबाइल की मांग की. विरोध करने पर अपराधियों ने रामेश्वर सहनी के जांघ में गोली मार दिया. गोली लगने से रामेश्वर सहनी जख्मी होकर गिर पड़े. तब उनकी पत्नी ने शोर मचाना शुरु किया. लोगों के दौड़कर आते देख अपराधी भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें -Katihar Crime News: अपराधियों ने चावल व्यवसायी से लूटे 8 लाख रुपये
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जख्मी रामेश्वर सहनी को एनएचएआई के एम्बुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने रामेश्वर साह की प्राथमिक उपचार की. लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण रामेश्वर की स्थिति बिगड़ते जा रही थी. जिस कारण चिकित्सकों ने उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए चकिया थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.