बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में अपराधी हुए बेखौफ, दो लोगों को मारी गोली - सिरनी बभनौली गांव में गोलीबारी

जिले में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बेखौफ अपराधी हर दिन किसी न किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में जिले के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है.

्ुव
्वुि

By

Published : Nov 26, 2020, 9:05 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. प्रत्येक दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है.

एक ही दिन में दो घटनाओं को अंजाम
पहली घटना जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में रढ़िया से सिरनी बभनौली गांव जाने वाले सड़क पर घटित हुई है. अपराधियों ने थाना क्षेत्र के छपकहियां के रहने वाले रामबाबू यादव को गोली मार दी. वहीं दूसरी घटना मधुबन थाना क्षेत्र के टीकम गांव में घटित हुई है, जहां एक पीडीएस दुकानदार राम बालक साह को अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना में घायल रामबालक साह को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया है.

बाइक छीनने के दौरान मारी गोली
गोविंदगंज थाना क्षेत्र के छपकहिया गांव निवासी रामबाबू यादव अपनी नई बाइक से गेहूं का बीज लेकर अरेराज से घर लौट रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पीछा कर बाइक छीनने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने रामबाबू यादव को गोली मार दी. गोली रामबाबू के बाएं जांघ में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुल‍िस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा अध्यक्ष चुनावः AIMIM के विधायकों ने महागठबंधन के पक्ष में डाले वोट

पीडीएस दुकानदार को मारी गोली
दूसरी घटना मधुबन थाना क्षेत्र के टिकम गांव में घटी है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने पीडीएस दुकानदार रामबालक साह को गोली मार दी. इस घटना में गंभीर रुप से घायल पीडीएस दुकानदार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details