मोतिहारी: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियरिया पेट्रॉल पंप के पास दो बाइक सवार चार अपराधियों ने एक किसान को गोली मार दी. इस घटना में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला
दरअसल, मटियरिया हाता टोला के रहने वाले उमेश सिंह देर शाम चौक से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में पेट्रॉल पंप के पास पीछे से दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उमेश को गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गये. गोली किसान के गले को छू कर निकल गई है. स्थानीय लोगों ने जख्मी उमेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया.