बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली - East Champaran Harsiddhi Police Station

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्कूल जाते समय हाईस्कूल के शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार (Firing On Teacher In Motihari) दी. स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शिक्षक को पेट और गर्दन में तीन गोली मारी गई है. गर्दन में अभी गोली फंसी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Criminals shot teacher in Motihari
Criminals shot teacher in Motihari

By

Published : Apr 13, 2022, 1:34 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्कूल जाते समय हाईस्कूल के शिक्षक आनंद भारती (Teacher Anand Bharti) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार (Criminals Shot Teacher In Motihari) दी. अपराधियों ने शिक्षक को तीन गोली मारी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मंगनुआ गांव की है.

यह भी पढ़ें -पटना में स्वर्ण व्यवसाई से 25 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली

अपराधियों ने शिक्षकों को मारी तीन गोली: जख्मी शिक्षक आनंद भारती ने बताया कि वह तुरकौलिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुर (Upgraded Secondary School Jaisinghpur) में शिक्षक है और उनकी पत्नी कुमकुम चौधरी मध्य विद्यालय उज्जैन लोहियार में शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि बाइक से पत्नी को उनके विद्यालय में छोड़कर अपने विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान मंगनुआ पुल के पास पहले से घात लगाये अपाची सवार दो अपराधियों ने मेरे ऊपर पर बैक-टू-बैक तीन फायर किया. अपराधियों की गोली से जख्मी शिक्षक आनंद भारती ने शोर मचाया. अपराधियों की गोली की आवाज और घायल शिक्षक का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए.

यह भी पढ़ें -सिवान: फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सिवान, पड़ोसी ने मामूली विवाद में मारी गोली

शिक्षक के गर्दन में फंसी गोली: स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और जख्मी शिक्षक को लेकर मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में आए. जहां उनका इलाज चल रहा है. अपराधियों की दो गोली शिक्षक आनंद भारती के पेट में और एक गोली गर्दन में लगी है. गर्दन में अभी गोली फंसी हुई है. जिसे निकालने के प्रयास में चिकित्सक लगे हुए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंची. पुलिस ने घटना को लेकर जख्मी शिक्षक से पूछताछ की है. हालांकि, जख्मी शिक्षक ने अपराधियों को पहचानने से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि अपराधी मास्क लगाये हुए थे.


यह भी पढ़ें -भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, शराब माफिया पर आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details