पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्कूल जाते समय हाईस्कूल के शिक्षक आनंद भारती (Teacher Anand Bharti) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार (Criminals Shot Teacher In Motihari) दी. अपराधियों ने शिक्षक को तीन गोली मारी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मंगनुआ गांव की है.
यह भी पढ़ें -पटना में स्वर्ण व्यवसाई से 25 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली
अपराधियों ने शिक्षकों को मारी तीन गोली: जख्मी शिक्षक आनंद भारती ने बताया कि वह तुरकौलिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुर (Upgraded Secondary School Jaisinghpur) में शिक्षक है और उनकी पत्नी कुमकुम चौधरी मध्य विद्यालय उज्जैन लोहियार में शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि बाइक से पत्नी को उनके विद्यालय में छोड़कर अपने विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान मंगनुआ पुल के पास पहले से घात लगाये अपाची सवार दो अपराधियों ने मेरे ऊपर पर बैक-टू-बैक तीन फायर किया. अपराधियों की गोली से जख्मी शिक्षक आनंद भारती ने शोर मचाया. अपराधियों की गोली की आवाज और घायल शिक्षक का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए.