मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बाइक सवार अपराधियों ने थाना के सामने एक युवक को गोली मार दी. युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. अपराधी युवक को गोली मारकर भाग खड़े हुए और गोली युवक के पेट में लगी है.
मोतिहारी: अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - मोतिहारी लेटेस्ट न्यूज
मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने छतौनी थाने के सामने एक युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक भाग कर थाने में पहुंचा. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.
पुलिस ने इलाज के लिए कराया भर्ती
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कुमार छतौनी थाने से बाहर निकल रहा था. थाने से कुछ दूरी पर पहले से ही बाइक सवार अपराधी इंतजार में इंतजार कर रहे थे. जैसे ही विकास एक होटल के नजदीक पहुंचा. तभी अपराधियों ने उसपर गोली चला दी और भाग गए. गोली लगने के बाद विकास भागकर किसी तरह थाना पहुंचा. जहां से पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
कुछ महीने पहले चाकू से हुआ था हमला
पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. जख्मी विकास छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया वार्ड नंबर 16 का रहने वाला है. कुछ महीने पहले किशन के ऊपर अगरवा मुहल्ले में चाकू से हमला होने की बात भी बताई जा रही है.