मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों के हौसले बुंलद (Crime In Motihari) हैं. ताज घटना में ढ़ाका थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सीएसपी में घुसकर 50 हजार रुपया लूट लिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ढ़ाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के रक्सा रहीमपुर गांव की है.
ये भी पढे़ं-मोतिहारी: युवक ने CSP संचालक को लूटने से बचाया, अपराधियों ने मारी गोली
CSP से 50 हजार की लूट :मिली जानकारी के अनुसार रक्सा रहीमपुर में एसबीआई का सीएसपी है. जिसका संचालन पूजा कुमारी करती हैं. प्रतिदिन की भांति गुरुवार यानी 12 जनवरी को भी सीएसपी का संचालन हो रहा था. इसी दौरान ग्राहक बनकर आए बाइक सावर सवार अपराधी सीएसपी में प्रवेश कर गए और सीएसपी में घुसने के साथ ही युवकों ने अपने पास रखे हथियार को निकाल कर सभी को डराना शुरु कर दिया. इसी बीच एक बदमाश कैश काउंटर में रखे 50 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस :सीएसपी पर मौजूद लोगों ने जब विरोध करने का प्रयास किया तो अपराधी ने उन्हें गोली मार देने की धमकी देने लगे. सीएसपी की संचालिका पूजा कुमारी ने बताया कि- 'अन्य दिनों की तरह वो अपने सीएसपी पर थी. इसी दौरान दो बाइक पर सावर चार लोग ग्राहक बन कर आए और सीएसपी के अंदर प्रवेश कर गए. फिर हथियार के बल पर 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.'
ढाका थानाध्यक्ष ने मामले को लेकर कहा कि- 'घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली. मामले की जांच की जा रही है.'