मोतिहारी(नरकटियागंज):नगर थाना क्षेत्र के न्यू चांदमारी में बुधवार को पैसे के लेनदेन को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घोयलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मोतिहारी: पैसे के लेनदेन को लेकर हुई चाकूबाजी में 2 घायल, एक की हालत गंभीर - Inspector Abhay Kumar
बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला में चाकू मारकर दो युवकों को घायल कर दिया. पैसे के लेनदेन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
एक की हालत गंभीर
बताया जाता है कि पश्चिमी चंपारण जिला के नरकटियागंज का रहने वाला सोनू राउत चांदमारी स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. शाम के समय रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के कुछ युवक आये और उसे रुम से बाहर बुलाया. सोनू के बाहर निकलते ही युवको ने उसपर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसे बचाने आए किशन पटेल को भी चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया गया. घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां किशन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने आरोपियों को रघुनाथपुर से गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि बकाये पैसे को लेकर चाकूबाजी हुई है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.