बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 व्यक्ति की हालत गंभीर - crime in east champaran

घायल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उससे रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने के कारण अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. बदमाशों ने उसे चार गोलियां मारी है.

मोतिहारी

By

Published : Sep 13, 2019, 12:03 PM IST

मोतिहारीः जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. गुरुवार को अनुमंडल में दो अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चला दी. पहली घटना तुरकौलिया थाना के निमुईया बौद्धि माई स्थान के पास की है. जहां बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं, दूसरा मामला पीपराकोठी थाना क्षेत्र के कुडिया रेलवे फाटक के पास का है. जहां अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर युवक को दनादन चार गोलियां दाग दी.

अस्पताल में भर्ती घायल युवक

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार युवक साइकिल से काम पर जा रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने निमुईया बौद्धि माई स्थान के पास युवक पर गोली चला दी, जिससे वह सड़क पर बेसुध गिर पड़ा. स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े, तब तक अपराधी वहां से भाग चुका था. फिर स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पूरी रिपोर्ट

इलाके में दहशत का माहौल
वहीं, दूसरा मामला कुडिया रेलवे फाटक के पास का है. जहां बदमाशों ने पंकज नाम के युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. पंकज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पंकज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उससे रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने के कारण अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. बदमाशों ने उसे चार गोलियां मारी है. सरेआम गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details