बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime : ICICI बैंक लूटकांड का खुलासा, दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - मोतिहारी में बैंक लूट

मोतिहारी पुलिस ने बैंक लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक की तलाश की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Motihari ICICI Bank
Motihari ICICI Bank

By

Published : Jul 21, 2023, 10:31 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट में सरोत्तर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई : दोनों अपराधियों के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में देखे जाने की जानकारी मिली थी. सूचना प्राप्ति के बाद पुलिस ने जब इन दोनों की घेराबंदी की तो वे दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे. उसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने मामले की पुष्टि की.

कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में मोतिहारी-गोपाजगंज रोड में कुछ हथियारबंद अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. उसके बाद डुमरियाघाट समेत आसपास के थाना को अलर्ट करते हुए चकिया डीएसपी को सघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया गया.

''वाहन जांच के दौरान डुमरियाघाट में एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे. जो पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस बल ने खदेड़ा, तो दो अपराधी पकड़े गए. जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास : गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में सरोत्तर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में एक सिवान जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित पड़ावा गांव का रहने वाला राहुल यादव और दूसरा गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र स्थित सरहार गांव का रहने वाला छबिला सहनी शामिल है. राहुल यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और गोपालगंज नगर थाना में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है. वहीं फरार तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details