बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में इंटर के छात्र का शव बरामद, मौसी के घर से लौटने के दौरान मारी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

Murder in Motihari : मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दिया. छात्र का शव रविवार को कोरैया गांव के खेत से बरामद हुआ है. मृत छात्र तीन दिन पहले अपने मौसी के घर गया हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

मोतीहारी में गोली मारकर छात्र की हत्या
मोतीहारी में गोली मारकर छात्र की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 7:13 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतीहारी में गोली मारकर छात्र की हत्या कर दी गई. घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है. यहां अपराधियों ने इंटर के एक छात्र की गोली मारकर हत्याकर दी. छात्र का शव रविवार को कोरैया गांव के खेत से बरामद हुआ है. मृत छात्र तीन दिन पहले अपने मौसी के घर गया हुआ था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

मामा के घर रहकर करता था पढ़ाई : मृत छात्र की पहचान नेपाल के रहने वाले पवन कुमार के रूप में हुई है. वह कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में अपने मामा के घर पर रहता था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवन कुमार बचपन से अपने मामा मुकेश कुमार के यहां चैनपुर गांव में रहता था. वह यहीं पर रहकर पढ़ाई करता था. पवन तीन दिनों पूर्व अदापुर अपने मौसी के घर गया था और अदापुर से ट्रेन पकड़ने के बाद उसकी अपने परिजनों से बात हुई थी लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.

मुंह में सिर में मारी गई है गोली : खेत की ओर गए ग्रामीणों ने उसका शव देखा और शोर मचाया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पवन के मुंह और सिर में गोली मारी गई है. मृतक के परिजनों के अनुसार पवन ने कल शाम फोन करके कहा था कि उसने अदापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ लिया है. वह घर आ रहा है, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.

दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी : वहीं कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक के शव खेत से मिलने की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचा. छात्र को 4 से 5 गोलियां मारी गई है. छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में मुखिया के भाई की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details